आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह फिर बने नंबर 1 गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह

डिजीटल डेस्क : आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह फिर बने नंबर 1 गेंदबाज। बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदबाजों को पटखनी देते हुए नंबर 1 रैंक हासिल की है।

इससे पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टॉप पर थे जबकि दूसरे स्थान पर जॉश हेजलवुड थे। हाल ही में आस्ट्रेलिया के पर्थ में कमाल के प्रदर्शन के बाद बुमराह ने उन दोनों को पछाड़ते हुए नंबर 1 गेंदबाज होने का ताज अपने नाम कर लिया।

जसप्रीत बुमराह की रेटिंग प्वाइंट सबसे ज्यादा 883  

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 883 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर हैं। इसी के साथ साउथ अफ्रीका के राबाड 872 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे और जॉश हेजलवुड 860 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए।

श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं।

भारत के ही ऑफ स्पिनर आर अश्विन चौथे स्थान पर हैं जबकि भारत के ही रवींद्र जडेजा सातवें स्थान पर काबिज हैं।

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

अब अपने लय में हैं जसप्रीत बुमराह, पर्थ टेस्ट में झटके थे 8 विकेट

बीते 30 अक्टूबर को जसप्रीत बुमराह की नंबर 1 की रैंकिंग छिनी थी और उनकी जगह रबाडा ने वो पोजिशन हासिल की थी। उस वाकये को 27 दिन भी नहीं बीते थे कि जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर अपना ताज मिल गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस रंग में बुमराह नजर आ रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि इस खिलाड़ी को अब नंबर 1 की कुर्सी से हटाना मुश्किल है। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने कुल 8 विकेट लिए थे जिसमें से 5 विकेट उन्होंने पहली पारी में झटके थे।

पर्थ में महज 150 पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने बुमराह के दम पर ही वापसी की थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों से लैस बैटिंग यूनिट को तहस-नहस कर दिया था और कंगारुओं को अपने ही घर पर 295 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

Share with family and friends: