Begusarai– किसान आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों की मौत हुई है. मृतक के परिजनों को सरकार एक-एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी दे. साथ ही श्रमिक कोड बिल की भी वापसी हो.
उक्त बातें 26 नवंबर को किसान आन्दोलन के एक वर्ष पूरा होने पर डीएम ऑफिस के समक्ष आयोजित धरना में भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं ने कही.
नेताओं ने कहा कि आज के ही दिन किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी. हालांकि तीनों कृषि कानून की वापसी हो गई है. लेकिन अब तक संसद से वापस नहीं हुई है. इसके साथ ही एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की गई
रिपोर्ट- सुमित