रांची: मानव तस्करी के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार को छह राज्यों में 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई झारखंड में चल रही एक महत्वपूर्ण जांच से जुड़ी हुई है, जिसमें एनआइए मानव तस्करी के आरोपों की जांच कर रही है।
झारखंड पुलिस के खूंटी स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा 2019 में दर्ज एक प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए एनआइए ने 13 जून 2020 को अपनी एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में आरोप था कि झारखंड की आदिवासी युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर प्लेसमेंट एजेंसियां दिल्ली और अन्य महानगरों में ले जाकर उन्हें बेच रही थीं।
एनआइए की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए, जिसके बाद रांची स्थित विशेष अदालत में मानव तस्करी के आरोपित पन्ना लाल महतो, सुनीता देवी, गोपाल उरांव और शिव शंकर गंझू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। हालांकि, मामले की जांच अभी भी जारी है और एनआइए आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।