महाराष्ट्र में बाइक को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

डिजीटल डेस्क : महाराष्ट्र में बाइक को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत। महाराष्ट्र के गोंदिया में बाइक को बचाने के चक्कर में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे।

राहगीरों के सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं घायलों को इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय अस्पताल (केटीएस) में भर्ती कराया। मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने का अंदेशा जताया गया है। हादसे के बाद बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया।

हर पीड़ित परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

गोंदिया में हुए हादसे में 9 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि देने का ऐलान किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाई-वे पर खजरी गांव के करीब बाइक को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से कुछ लोग बस के नीचे दब गए। उससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसास्थल पर काफी देर तक चीख-पुकार मची रही।

सड़क के टर्निंग प्वाइंट पर बस चालक ने बाइक को बचाने में मारा कट तो हुआ हादसा

हादसे में पलटने वाली बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की थी। दुर्घटनाग्रस्त बस भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस के सामने टर्निंग सड़क थी और अचानक सामने से बाइक आ गई।

उसी बाइक के चालक को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने कट मारा तो अनियंत्रित होकर बस पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई और उसे वहां से हटाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img