बगहा : नशे में हेडमास्टर गिरफ्तार – बगहा में पुलिस ने हेडमास्टर को शराब के नशें में गिरफ्तार किया है.
मजेदार बात यह है कि ऐसा उस दिन हुआ जिस दिन शराब सेवन नहीं करने की शपथ पूरा बिहार ले रहा था.
घटना शुक्रवार की शाम 7 बजे की है. मामला पिपरासी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कांटी टोला श्रीपतनगर की है.
हेडमास्टर कुंदन कुमार गोंड को पुलिस ने नशे की हालत में शुक्रवार की शाम 7 बजे गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त शिक्षक यूपी के छितौनी से शराब का शेवन करके आ रहा था.
इसी वक्त गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक की मेडिकल जांच
कराकर शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ
एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद आए रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कर्मियों को जीवन भर शराब सेवन न करने की शपथ
दिलायी थी. इसमें सभी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बावजूद
उक्त शिक्षक शराब के नशे में पकड़े गए.
रिपोर्ट: दीपक
महंगा पड़ा हेडमास्टर साहब को लाल कलम चलाना, शिक्षिका और शिक्षका पति ने की जमकर धुनाई
बिहार: अब 18 दिसंबर को नहीं इस दिन होगी हेड मास्टर की भर्ती परीक्षा
Highlights


