मधुबनी : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मधुबनी जिला में 25.49 करोड़ रुपए की लागत से मॉडल सदर अस्पताल का शुभारंभ किया। वहीं 2.05 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन एवं 9.42 करोड़ रुपए की लागत से 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास कर कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम के तहत झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल, रामप्रीत पासवान, सुधांशु शेखर, एमएलसी घनश्याम ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। स्वास्थ्य सेवा को पूरी तरह सही से बरकरार रखने के लिए मॉडल अस्पताल का निर्माण किया गया है। एक छत के तले सभी सुविधाओं मरीजों को मिलेगा।
यह भी पढ़े : स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्णिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास
यह भी देखें :
अमर कुमार की रिपोर्ट