भोजपुर: भोजपुर के आरा में गुरुवार की शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा साला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में जीजा साला दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। घटना आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव के समीप की है वहीं घायलों की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव निवासी दीपू कुमार और पटना के मनेर थाना क्षेत्र के मनेर गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई। दोनों घायल रिश्ते में जीजा साला है।
परिजनों ने बताया कि दीपू कुमार और चंदन कुमार दोनों अपने रिश्तेदार के घर जमीरा आए थे। वहां से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में दोनों घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट
Road Accident Road Accident
Road Accident
Highlights