सुपौल: सुपौल के त्रिवेणीगंज में गुरुवार की दोपहर पुलिस पब्लिक में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जम कर पत्थरबाजी हुई जबकि पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अचानक 100 से अधिक लोग लाठी डंडे से लैस हो कर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे और किसी बात को लेकर थाना के अधिकारियों पर दबाव बनाने लगे। पुलिस ने सभी लोगों को थाना के बाहर रोका और उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की लकिन भीड़ वहां से निकल कर त्रिवेणीगंज बाजार में दुर्गा मंदिर के पास पहुंच कर सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम के कारण मौके पर स्थिति तनावपूर्ण होने लगी। इसी दौरान जदिया थाना के अधिकारी किसी काम से त्रिवेणीगंज जा रहे थे। जाम देख कर वे लोग पैदल ही थाना की तरफ जाने लगे जिसके बाद भीड़ ने उनके ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। भीड़ के पत्थरबाजी में जदिया थाना के एसएचओ राजीव कुमार चोटिल हो गए, तब उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भीड़ पर अपना पिस्तौल भी ताना और पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद भीड़ ने फिर से पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस दौरान काफी देर तक स्थिति रणक्षेत्र में तब्दील रहा। भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। हालांकि अभी इस झड़प का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना पर त्रिवेणीगंज एसडीओ शंभूनाथ और एसडीपीओ विपिन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के में जुटी हुई है।
मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि सूचना मिली कि त्रिवेणीगंज दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और जदिया थाना की पुलिस पर भी भीड़ ने पथराव किया है। सूचना पर हम और त्रिवेणीगंज एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया था। अभी स्थिति नियंत्रण में है, मामले की तफ्तीश की जा रही है। पत्थरबाजी में जदिया थानाध्यक्ष और कुछ पुलिस बल भी चोटिल हुए हैं। घटना को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पथ निर्माण विभाग की दो Projects को मिली प्रशासनिक स्वीकृति, शीघ्र प्रारंभ होगा कार्य
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
Police and Public Police and Public Police and Public Police and Public
Police and Public
Highlights