मोतिहारी : देश की महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थोड़ी देर में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी पहुंचेंगे। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहेंगे। वहीं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दूसरे दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले छात्रों मैं लड़कियां साड़ी के प्रधान में पहुंची हैं। वहीं लड़के कुर्ते और पैजामा में पहुंचे हुए हैं। पुलिस पूरी मुस्तैदी से सभी लोगों की जांच कर रही है।
महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कई छात्रों को सम्मानित करेंगे। हम सभी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे कि हमारे यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन हो ताकि हम सभी को भी सम्मानित होने का मौका मिल सके। दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति 11 छात्रों को अपने हाथों से गोल्ड मेडल देंगे। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान 433 छात्र को मेडल दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति के सुरक्षा को लेकर तीन हजार पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। हर पुलिस के जवानों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़े : केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट