Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Ayodhya: राममंदिर में दस नए प्रशिक्षित पुजारी किये गए नियुक्त, सख्त नियमों का करना होगा पालन

पटना: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में दस पुजारियों की नियुक्ति की गई है। सभी पुजारियों को नियुक्ति के बाद कई सख्त नियमों का पालन करना होगा। हालांकि पुजारियों को अभी पूजा में नहीं लगाया गया है, उनकी तीन से चार दिनों तक प्रशिक्षित किया जायेगा। फिर उन्हें पुराने पुजारियों के साथ पूजा अर्चना के लगाया जायेगा।

नए पुजारियों की बैठक सोमवार को रामकोट स्थित ट्रस्ट के भवन में हुई। बैठक में महंत मिथिलेश नंदिनी शरण, महंत डॉ़ रामानंद दास, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने सभी दस पुजारियों को मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बनाई गई नियमावली की जानकारी दी। राम मंदिर में नियुक्त होने वाले सभी दस पुजारियों को नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गई है। इन सभी पुजारी को नियुक्ति पत्र नहीं दी गई है, उन्हें समझौता पत्र दिया गया है। उनकी नियुक्ति के साथ ही कई शर्त लगाया गया है।

पुजारियों का अगले तीन चार दिनों तक जांच की जाएगी कि प्रशिक्षण में बताये गए बात उन्हें याद है या नहीं। सख्त नियमों के मुताबिक पुजारियों को एंड्राइड मोबाइल रखने पर रोक लगा दी गई है। उन्हें मंदिर सिटी की तरफ से मोबाइल दिया गया है। वे गर्भगृह में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। साथ ही सभी को ड्रेस कोड भी दिया गया है और नियमवाली के अनुसार ही वे राममंदिर समेत परिसर के सभी मंदिरों में पूजा करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Tirhut Graduates Constituency Counting: पहले चरण की गिनती के बाद जन सुराज के प्रत्याशी हैं सबसे आगे तो जदयू और राजद…

Ayodhya Ayodhya Ayodhya

Ayodhya

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe