रांची: मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की समय-सीमा शनिवार को समाप्त हो रही है। इस दौरान, 'माईआधार' पोर्टल के माध्यम से यूजर्स बिना किसी शुल्क के अपनी जरूरी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद, आधार केंद्रों पर ऑफलाइन...
रांची: मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की समय-सीमा शनिवार को समाप्त हो रही है। इस दौरान, 'माईआधार' पोर्टल के माध्यम से यूजर्स बिना किसी शुल्क के अपनी जरूरी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद, आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट करने पर शुल्क लिया जाएगा। यूआईडीएआई ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे हर 10 साल में अपने आधार को अपडेट करें।
ऑनलाइन आधार अपडेट के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:
myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें, आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें, फिर 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें। ओटीपी डालकर 'लॉगिन' करें।
'डॉक्यूमेंट अपडेट' विकल्प चुनें और 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें।
सत्यापन बॉक्स चेक करके 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें।
पहचान और पता प्रमाणपत्र अपलोड करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
समय सीमा खत्म होने से पहले अपडेट करें और इस सेवा का लाभ उठाएं।