Ranchi- 24 नंवबर को News 22 scope ने ‘सैंकड़ों मेडल जीत चुकी है आर्चर ज्योति’ शीषर्क के तहत धनुर्धर ज्योति और मधु की बेचारगी, बेबसी और मजबूरी को आपके सामने रखा था.
Highlights
News 22 scope की खबर का असर यह हुआ कि सीएम हेमंत सोरेन ने दोनों बहनों आर्चर ज्योति-मधु का संज्ञान लिया और ट्वीट कर धनबाद उपयुक्त और खेल पदाधिकारी को हर सहयोग करने का निर्देश दिया.
यहां बता दें आर्चरी में भारत को गोल्ड दिलने का सपना लिए दोनों बहनें ज्योति और मधु दिन-रात मेहनत कर रही है. उनके आंखों में बस एक ही सपना है कि भारत को ओलंपिक में एक गोल्ड मिल सके. लेकिन दोनों बहनों के आगे गरीबी पहाड़ बन कर खड़ी है. इनके पास ओलंपिक में खेलने लायक धनुष भी नहीं है, जिसकी वजह से दोनों बहनें अपने पुराने धनुष से ही अभ्यास कर रही हैं. दोनों बहनों ने स्थानीय समाज सेवियों और जनप्रतिनिधियों के सामने गुहार लगाई, लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिलता देख उम्मीद जबाव देने लगा, सपने टूटने लगें, आत्मबल बिखरता नजर आया.
News 22 scope आज भी मदद की अपील कर रहा है, जिससे की दोनों बहनों के सपने बिखरने नहीं पाए
जब इस मामले की जानकारी News 22 scope को मिली तो इस खबर को प्रमुखता से दिखलाया गया. आखिरकार News 22 scope का प्रयास रंग लाया और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से मदद का हाथ बढ़ा. News 22 scope आज भी इन दोनों बहनों की मदद की अपील कर रहा है. जिससे की इन दोनों बहनों के सपने टूटने नहीं पाए और भारत को एक और गोल्ड मेडल मिल सके.
रिपोर्ट- राजकुमार