पटना : अप्रैल 2025 से लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना से 24 घंटे विमानों की आवाजाही होगी। नए टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के बीच गर्मी में विमानों की संख्या अभी से डेढ़ गुनी रहेगी। माना जा रहा है कि लगभग 130 विमानों की आवाजाही इस बार गर्मी में हो सकती है। समानान्तर टैक्सी ट्रैक के बनने से रनवे को सांस मिलेगी, जिससे अतिरिक्त विमानों की आवाजाही हो सकेगी। अभी सभी संसाधनों की उपलब्धता की बावजूद पटना एयरपोर्ट पर रात्रि में विमानों की आवाजाही नहीं होती है। इस वजह से लगभग आठ से 10 घंटे तक रनवे खाली रहता है। जाड़े के समय कोहरा होने या न होने की स्थिति में भी पटना एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रात में न के बराबर होती है।
Highlights
परिसर के विस्तार और सुविधाओं की बढ़ोतरी के बाद रात में विमानों की आवाजाही बढ़ने से हवाई किराये पर भी इसका असर पड़ेगा। विभिन्न मार्गों पर विमानों का विकल्प बढ़ेगा वहीं नए मार्गों पर भी विमान सेवाओं के शुरू होने के प्रबल आसार हैं। विमानों का विकल्प बढ़ने से नए साल में हवाई किराये में अभी के अपेक्षा कमी आएगी।
यह भी देखें :
CISF जवान भी बढ़ेंगे
पटना एयरपोर्ट के निदेशक उमाशंकर सिंह ने कहा कि ऑपरेटर रात्रि विमानों के लिए पहल करते हैं तो उन्हें इजाजत दी जाएगी। हमारे पास संसाधन और मानव बल उपलब्ध हैं। नए टर्मिनल बिल्डिंग के फंक्शनल होने तक ऑपरेशन और सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े : पटना से गुवाहाटी की विमान सेवा बंद