डिजिटल डेस्क : भारत – आस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रा घोषित। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। पांचवें दिन बारिश के चलते ज्यादा खेल नहीं हो सका और मैच को ड्रॉ पर खत्म कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था जवाब में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए थे। तभी ब्रिसबेन में तेज बारिश आ गई और खराब मौसम को देखते हुए मैच को ड्रॉ कर दिया गया।
गाबा टेस्ट ड्रा घोषित : अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में …
फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई और अब अगला मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था।
जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला लिया।
गाबा में आखिरी दिन पूरे लय में लौटी टीम इंडिया, भारतीय पेसरों का दिखा जलवा…
गाबा में खेले गए पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम छाई हुई थी लेकिन चौथे दिन और आखिरी दिन टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सिर्फ 275 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया हासिल कर सकती थी।
टीम इंडिया ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 328 रनों का स्कोर चेज़ करने का रिकॉर्ड बनाया था। ऐसे में इस बार भी ये स्कोर चेज़ करना मुश्किल था।
गाबा टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कमाल प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए। मैच में उनके नाम 9 विकेट रहे।
गाबा टेस्ट ड्रा घोषित : गाबा में ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच…
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 152 रनों की पारी खेली थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हेड के अलावा पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।
जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई थी। यह पूरा मैच बारिश से बाधित रहा।