बिहार में बनेगी Film City, विजय सिन्हा ने कहा ‘मुंबई में करेंगे फिल्म कॉन्क्लेव’

Film City

पटना: बिहार में सरकार इन दिनों खेल के साथ साथ फिल्म को भी बढ़ावा दे रही है। अभी हाल ही में बिहार सरकार ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 की घोषणा की थी और इसके तहत राज्य में फिल्म शूटिंग करने पर राज्य सरकार की तरफ से कई मदद दी जा रही है। राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से मदद की मांग की है।

मामले में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 देश भर के फिल्म नीतियों में सबसे बेहतर है। बिहार में एफटीआईआई की स्थापना के लिए हम लोग प्रस्ताव भेज रहे हैं इसके साथ ही हम राज्य में नाट्य विद्यालय की स्थापना के लिए भी हम प्रस्ताव भेज रहे हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य में जब फिल्म स्टूडियो और लैब स्थापित होगा तो इससे न सिर्फ राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्वालिटी भी बढेगा और राज्य में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

हमलोग मुंबई में फिल्म कॉन्क्लेव करने जा रहे हैं जिसमें बिहार में फिल्म नीति पर जागरूकता पैदा किया जायेगा साथ ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। दो राज्यों में तेलंगाना और दिल्ली या बंगलौर में बिहार महोत्सव आयोजन किया जायेगा। हम लोग गुरु शिष्य परंपरा के माध्यम से बिहार के विलुप्त कला और सांस्कृतिक धरोहर और लोकगीत को फिर से प्रोत्साहित किया जायेगा। 12 से 16 जनवरी के बीच दिल्ली के भारत मंडपम में 28वां युवा महोत्सव आयोजित किया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar

यह भी पढ़ें-   Nalanda की गोल्डी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, थाईलैंड में जीता था गोल्ड और कांस्य
Film City Film City Film City

Film City

Share with family and friends: