Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

DGP के पद से हटाए गए आलोक राज की नीतीश सरकार ने बढ़ाई जिम्मेदारी

पटना : बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद से हटाए गए राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर नया प्रभार दिया है। पिछले हफ्ते डीजीपी के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसके साथ अब आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राज्य के सबसे सीनियर IPS हैं आलोक राज

आपको बता दें कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज बिहार कैडर के सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। उनके जूनियर आरएस भट्टी को डीजीपी बनाया गया था, लेकिन उन्होंने अचानक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वापसी मांग ली। उस समय राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने आलोक राज को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया। पिछले दिनों उन्हें फिर इस पद से हटा दिया गया और आईपीएस विनय कुमार को सरकार ने स्थायी डीजीपी के रूप में दो साल के लिए बैठा दिया।

यह भी देखें :

इसके साथ ही आलोक राज को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का महानिदेशक-सह-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बना दिया गया। अब उन्हें बिहार कर्मचारी चयन आयोग अधिनियम 2002 की धारा तीन के तहत नई जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में मिली है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सोहेल के पास अब तक बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार था। उन्हें उस प्रभार से मुक्त करते हुए यह प्रभार ‘अतिरिक्त’ के रूप में आईपीएस आलोक राज को दिया गया है।

यह भी पढ़े : IPS आलोक राज ने कहा- मैं सरकार का आभारी हूं, मुझे कुछ दिनों के लिए बनाया DGP

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe