Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

डिजिटल डेस्क : लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में विपक्षी गठबंधन के सांसदों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा।

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया।  उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल, बढ़ते हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई।

अखिलेश यादव बोले – सत्र खत्म हुआ लेकिन मुद्दा नहीं…

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि – ‘…संसद की कार्यवाही तो खत्म हो जाएगी लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता है। विपक्ष की मांग है कि उन्हें(अमित शाह) अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। देश को आगे ले जाने के लिए बाबा साहेब का संविधान ही हमें रास्ता दिखाता है और भाजपा समय-समय पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती है।

…भाजपा के लोग सबसे पहले असंवैधानिक काम करते हैं, अन्याय करते हैं और जब आप पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होते हैं तो वे आप पर झूठे मुकदमें लगाते हैं। उन्हें(अमित शाह) अपने शब्द वापस लेने चाहिए और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान नहीं करना चाहिए।’

Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया…

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। मौजूदा सत्र का संभवतः आज शुक्रवार को अंतिम दिन है। बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। बीते गुरुवार को संसद परिसर में सांसदों के बीच धक्का-मुक्की के बाद प्रदर्शन तेज हो गया है।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में INDIA गठबंधन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि – ‘…पूरा देश देख रहा है। उन्होंने राहुल गांधी पर कई केस दर्ज कराए हैं। वे अब नई एफआईआर लेकर आए हैं और वो झूठ बोलते हैं… यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है’। 

Dimple Yadav
Dimple Yadav

सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं – बीते कल के विवाद के माफी मांगे भाजपा…

इस बीच शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि – ‘…हम चाहते हैं कि भाजपा सांसद माफी मांगें क्योंकि उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है जो देश के हर नागरिक के लिए आदर्श हैं।

…जहां तक कल संसद में हुए विवाद पर कांग्रेस की शिकायत का मसला है…भाजपा सिर्फ एक पक्ष के साथ आगे बढ़ती है। वह कभी भी देश के संविधान, लोकतंत्र और उसके लोगों के साथ आगे नहीं बढ़ती। … मुझे लगता है कि भाजपा को कल के विवाद के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इसके लिए सिर्फ बीजेपी सरकार और भाजपा के सांसद ही जिम्मेदार हैं’। 

File Photo
File Photo

राज्यसभा में कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, सभापति ने नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष को बुलाया…

राज्यसभा में कार्यवाही सांसदों के हंगामे की वजह से 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। साथ ही सभापति ने सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष को अपने चैंबर में बुलाया है।

बता दें कि कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर टिप्पणी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और उनसे माफी और इस्तीफे की मांग की। साथ ही कांग्रेस सांसद के सुरेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. बीआर आंबेडकर पर राज्यसभा में की गई टिप्पणी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe