नवादा : नवादा एसपी धुरत शायला राम ने बुधवार को शाम गोविंदपुर थाना का निरीक्षण किया. एसपी ने लगभग चार घंटे तक थाना में कई पहलुओं को गंभीरता से जांच पड़ताल किया. साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया. जांच के दौरान एसपी शराब को लेकर गंभीर दिखी. एसपी ने सभी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शराब की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें. हर एक वाहन को चेक करने का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि शराब के मामले में कोई कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. थाना परिसर में एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर एसआई राजेन्द्र किशोर,रोजी कुमारी, प्रक्षिछु एसआई ललन कुमार,एएस आई विनय कृष्ण,सिकंदर सिंह,संतोष पासवान,समेत सभी पुलिसकर्मी और चौकीदार मौजूद थे.
रिपोर्ट : अनिल
प्रसव के दौरान शिशु संग महिला की मौत, परिजनों ने पतरातू सीएचसी पर लगाया लापरवाही का आरोप