शहर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

शहर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

नवादा : नवादा में आज यानी रविवार को शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया है। नगर परिषद के अधिकारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर सड़क पर उतरे प्रजातंत्र चौक से लेकर खुरी नदी पुल होते हुए सद्भावना चौक तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान फुटपाथ का अवैध कब्जा करने वाले स्थाई व अस्थाई दुकानदारों का सामान जब्त भी किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों को कड़ी फटकार भी लगाई। साथ ही चेतावनी दी कि अगली बार अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि एक दिन अभियान चलाने के बाद छोड़ दिया जाता है। जिससे फुटपाथी दुकानदार उनके दुकान के आगे अपनी दुकान सजा लेते हैं। बताते चले की दुकानदार अपने दुकान के आगे दुकान लगाने के लिए ठेला फुटपाथ की दुकानदारों से अवैध रुपया वसूलते हैं। इसीलिए दुकान के आगे फुटपाथी दुकान दारू का कब्जा लगा रहता है और शहर के अतिक्रमण से बाजार और रोड जाम हो जाता है।

यह भी पढ़े : अतिक्रमण मुक्त कराने गए प्रसाशन व ग्रामीण के बीच जमकर नोकझोंक, की गई रोड़ेबाजी

यह भी देखें :

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: