Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Giridih Fire : शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक…

Giridih Fire : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट रोड में स्थित दीपांशु कलेक्शन नामक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। अगलगी कि इस घटना में करीब 3 से 4 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया है। घटना के बाबत भुक्तभोगी प्रदीप लोहानी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के चिरैयाघाट रोड में उनकी दीपांशु कलेक्शन नामक दुकान है, जो करीब एक साल से बंद है। बिजली गुल थी और इनवर्टर ऑन था।

Giridih Fire : शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक...

इसी बीच ज़ब वह अपने काम पर चले गए तो दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की जानकारी उन्हें आस-पास के लोगों ने मोबाइल फोन पर दी। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी और फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Giridih Fire : फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू 

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। भुक्तभोगी प्रदीप लोहानी के अनुसार दुकान और मकान दोनों एक ही साथ संचालित था जिसमे आग लगने के बाद करीब 3 से 4 लाख रुपए के समान और संपत्ति जलकर पूरी तरह से राख हो गई।

अगलगी कि इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे किसी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हो सकी और एक बड़ा हादसा टल गया।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe