Dhanbad : बाघमारा के रामकनाली ओपी अंतर्गत एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जो सामाजिक दृष्टिकोण से काफी शर्मनाक है। दरअसल रामकनाली ओपी के केशलपुर श्रमिक कॉलोनी निवासी सरोज कुमार खत्री ने अपनी पत्नी सुनैना देवी के होते हुए गत 28 नवम्बर 2024 को फिर से शादी कर ली। सुनैना देवी एक परित्यक्त महिला है, जिसका गत 10 वर्ष पूर्व कोलकाता के कालीघाट में प्रेम विवाह हुआ है।

ये भी पढे़ं- Bokaro Accident : विपरीत दिशा में निकली ट्रक ने रेलवे कर्मी को मारी टक्कर, गंभीर…
Dhanbad : थाना पहुंचकर इंसाफ की लगाई गुहार
मामले से आहत सुनैना देवी आहत होकर रामकनाली थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगा रही है। पुलिस बक सुनैना देवी को लेकर उसके द्वारा बताए गए व्यक्ति के घर पहुंची, जहां सरोज खत्री मौके से फरार था। इस दौरान पीड़िता और सरोज खत्री के परिजनों के बीच हाईवोल्टेज हंगामा भी हुआ।
ये भी पढे़ं- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन ने वरीय पदाधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक…
मामले में पीड़िता ने बताया कि हमलोगों का सम्बंध बनने के बाद 10 वर्ष पूर्व शादी की और उसके बाद हमदोनों की एक बेटी भी है। हमने शादी से पूर्व सभी बातों से सरोज को अवगत करा दिया था। फिर भी सरोज हमसे शादी करने की इच्छा जताई थी।
जब मुझे यह पता चला कि अपने घरवालों के दवाब में आकर फिर से शादी कर लिए तब हमने इस मामले को करीब 5 दिन पूर्व अपने नजदीकी थाना गोविंदपुर में जाकर मामले की जानकारी दी।

पीड़िता को उसके मकान मालिक ने भी निकाल दिया है
जहां सरोज खत्री ने एक समझौते के बाद मुझे अपने साथ रखने की बात और सहमति जताई, पर कल से सरोज का मोबाइल बंद आने लगा तो आज मैं रामकनाली थाना पहुंची हूं। पीड़िता प्रशासन से इंसान की गुहार लगा रही है। बहरहाल पीड़िता के साथ अपने बच्चों के भविष्य अंधकारमय होने की आशंका तो उसे खाये जा रही है।
ये भी पढे़ं- Sarath Breaking : सीएसपी संचालक को अज्ञात लुटेरों ने मारी गोली, गंभीर…
इसके साथ ही इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पीड़िता को उसके मकान मालिक ने भी निकाल दिया है। ऐसे में प्रशासन की उचित कार्रवाई ही एक एक आखिरी आस बची है। महिला लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही। वह बार बार कह रही है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Highlights

