पटना: राजधानी पटना में रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाप बेटा मनोज-मानिक गैंग के चार सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पटना वेस्ट सिटी एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि जहानाबाद के सन्नी कुमार के आवेदन पर माणिक राय एवं पांच अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई।
गठित टीम ने अनुसंधान करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन के चालक को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर एक आरोपी कुंदन कुमार को दानापुर के विशाल मेगामार्ट के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लॉ कॉलेज के पास से एक अन्य अभियुक्त अमित कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को अन्य बदमाशों की जानकारी दी जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दानापुर से एक अन्य आरोपी विवेक कुमार उर्फ़ आर्यन को एक देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर तथा चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बाद में पुलिस ने घटना में शामिल एक अन्य अपराधी राहुल राज को तीन देशी पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी बदमाशों ने बताया कि श्री सिटी साईट पर रंगदारी की मांग के लिए हथियार कुख्यात मानिक सिंह ने उपलब्ध करवाया था और उसने ही रंगदारी की मग के लिए कहा था। फ़िलहाल पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Supreme Court जायेंगे खान सर, कहा ‘धरना दे रहे अभ्यर्थियों के किडनी….’
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट