पटना: मंगलवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में राजद नेताओं की बैठक की गई। बैठक में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधायकों और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कई टिप्स दिए साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोग तैयार हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार में अगली सरकार राजद महागठबंधन की होगी।
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर कहा कि यहां सीएम को भाजपा पूरी तरह से चला रही है। सीएमओ का कंट्रोल पूरी तरह से भाजपा के कंट्रोल में है। इनके चार नेता जिसमें दो दिल्ली चले गए और दो यहां वे भी भाजपा के संपर्क में हैं। अब राज्य की सरकार पूरी तरह से अमित शाह चला रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna के कुख्यात मानिक राय गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा
पटना से महीप राज की रिपोर्ट