भूमिगत आग और ओपन माइन्स का नजारा देख बोले राज्यपाल पहली बार देखा ओपन माइंस

Dhanbad-अपने दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस ने झरिया के बीसीसीएल में एना. आर. के माइनिंग ट्रांसपोर्ट एरिया में वीयू पॉइंट से आग प्रभावित कोयले का उत्खनन देखा. नजारे को देख अभिभूत राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि विदेशो में अंडरग्राउंड कोयले का उत्खनन तो देखा था, लेकिन आज अपने देश में ही ओपनकास्ट कोयला का उत्खनन देखने का मौका भी मिला गया.

Loading of iron ore on very big dump-body truck

मौके पर राज्यपाल ने कोयला उत्खनन में इस्तेमाल होने वाले हॉलपेक वाहन का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. जबकि आउटसोर्सिंग कम्पनियों द्वारा मजदूरों का शोषण और आग प्रभावित इलाके से विस्थापन के मुद्दे पर मीडिया कर्मियों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि सारे मामलों की जांच करवाई जाएगी.

रिपोर्ट- अनिल  मुंडा 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =