Bihar Jharkhand News | Live TV

ICC ने विराट पर लगाया जुर्माना, कोहली ने कबूला अपना जुर्म

डिजिटल डेस्क : ICC ने विराट पर लगाया जुर्माना, कोहली ने कबूला अपना जुर्म। ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल) ने भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को कंधे पर टक्कर मारने का दोषी पाते हुए जुर्माना लगाया है।

साथ ही इस मामले में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी गलती स्वीकारी है और ICC पदाधिकारियों के सामने अपना जुर्म कबूल किया है। विराट कोहली के अपना जुर्म तत्काल कबूल करने पर ICC ने भी रहमदिली दिखाई है।

ICC ने मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन खत्म होते ही विराट कोहली पर जुर्माना लगाते हुए उनकी 20 फीसदी मैच फीस काटने का फैसला सुनाया है। साथ ही एक डिमेरिट अंक भी दिया है।

ICC ने विराट कोहली को पाया लेवल 1 का दोषी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ICC ने विराट कोहली लेवल 1 के दोषी पाया है। इसी के साथ राहत की बात ये है कि विराट कोहली को एक ही डिमैरिट प्वाइंट दिया गया है जिसके मुताबिक उन्हें अगले मैच में सस्पेंड नहीं होना पड़ेगा। बता दें कि गुरूवार की सुबह दोनों देशों के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन पूरा वाकया हुआ था।

मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन ही मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में विराट कोहली और 19 साल के सैम कोंस्टास के बीच भिड़ंत हुई। दोनों के कंधे से कंधा टकराया। तुरंत इस मामले ने ICC का भी ध्यान खींचा। ICC ने इस मामले की समीक्षा की और फिर तदनुसार फैसला लेते हुए विराट पर कार्रवाई करते हुए सजा भी दी है।

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर कोंस्टास से भिड़ंत के बाद विराट कोहली।
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर कोंस्टास से भिड़ंत के बाद विराट कोहली।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह था कोहली और कोंस्टास के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा…

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद और 11वें ओवर के बीच में यह घटना घटी थी। इस हाई वोल्टेज ड्रामे से ऐन पहले कोंस्टास ने बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 10वें ओवर के बाद कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से वापस आ रहे थे जबकि कोंस्टास क्रीज से आगे निकल रहे थे। त

भी कोहली का कंधा कोंस्टास के कंधे से जा लड़ा। दोनों की टक्कर हुई। इस पर कोंस्टास ने पीछे मुड़कर कोहली को कुछ शब्द कहे और फिर कोहली ने भी जवाब दिया। दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं का वीडियो सामने आया है। उसके बाद अंपायर ने जाकर दोनों को दूर किया और मामला शांत कराया।

विराट कोहली की फाइल फोटो
विराट कोहली की फाइल फोटो

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन  का खेल खतम होने के बाद मैच रेफरी के सामने हुई विराट कोहली की पेशी…

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी पूरी कहानी के कई दृश्य सामने आए। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते ही विराट कोहली की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने पेशी हुई। वहां विराट कोहली ने अपना जुर्म कबूल लिया।

बताया जा रहा है कि मैच रेफरी के सामने कबूल किया कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 10वां ओवर खत्म होने के बाद उन्होंने कोंस्टास को टक्कर मारी थी। मैच रेफरी को विराट ने बताया कि तब वह दूसरे एंड पर स्लिप की ओर जा रहे थे और सैम कॉन्स्टस भी अपना एंड बदल रहे थे। तभी वह सीधे 1कोंस्टास की तरफ चलकर गए और उन्हें कंधे से कंधे पर स्पर्श किया।

उसके बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली के इस कृत्य को ICC की आचार संहिता के मुताबिक गलत पाते हुए सजा सुनाना तय किया। बाद में सजा भी सुना दी गई।

विराट कोहली की फाइल फोटो
विराट कोहली की फाइल फोटो

ICC ने घटना को आचार संहिता का उल्लंघन माना और गहनता से पूरे मामले की देर तक की समीक्षा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,  मेलबर्न ग्राउंड पर गुरूवार को हुए इस पूरे हाई वोल्टेज मामले की ICC ने समीक्षा की है। ICC  की आचार संहिता में कहा गया है कि – ‘किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क क्रिकेट में बैन है। एक सीमा तक इसकी इजाजत है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या कंधे से कंधा को ठोकर मारता है तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा।’

हालांकि, इस मामले में उल्लंघन की गंभीरता का आकलन करते समय कुछ कारकों (बिना किसी सीमा के) को भी ध्यान में रखा गया। इनमें पहला- जब यह घटना घटी उस वक्त क्या स्थिति थी ?  क्या संपर्क जानबूझकर से किया गया या लापरवाही में हुआ और क्या इसे टाला जा सकता था ?

दूसरा- किस बल से कंधा मारा गया ? तीसरा- क्या टक्कर लगने वाले लोगों को कोई चोट आई या नहीं ? और चौथा- वह व्यक्ति जिसके साथ कंधा टकराया था। इन सभी चीजों को देखा गया।

 

Follow us on Google News

Related Articles

Video thumbnail
नगड़ी टोल प्लाजा हा*द*से की जांच शुरू,उपायुक्त Manjunath Bhajantri द्वारा गठित की गई जांच समिति
04:51
Video thumbnail
Congress MP Rahul Gandhi के बिहार दौरे पर सियासत तेज, 19 दिनों में दूसरी बार आ रहे हैं बिहार
03:25
Video thumbnail
दिल्ली विस चुनाव के लिए 70 सीटों पर वोटिंग जारी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा मतदान
05:39
Video thumbnail
PM मोदी लोकसभा में दे रहे धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब - LIVE
50:30
Video thumbnail
आरा की जतना की नाराजगारी... कही ऐसी बात सुनकर परेशान हो जाएंगे विधायक और सांसद देखिए - LIVE
34:36
Video thumbnail
आरा में 2025 के बिहार चुनाव को लेकर क्या सोचते है नेता, किसका पलड़ा भारी- LIVE
33:20
Video thumbnail
आरजेडी के वरिष्ट नेता अशोक कुमार उर्फ रामबाबू सिंह से देखिए Exclusive बातचीत- LIVE
22:50
Video thumbnail
बोकारो पहुंचे बाबूलाल मरांडी, सीएम हेमंत सोरेन पर बोला हमला News @22scopestate @22SCOPE
01:59
Video thumbnail
रांची एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन, आपदाओं से निपटने के सिखाए गए गुर News @22scopestate @22SCOPE
03:06
Video thumbnail
धनबाद में झामुमो का 53वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में CM हेमंत और कल्पना सोरेन ने कह दी बड़ी बात सुनिए
05:05
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -