रोहतास: सासाराम में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में टकराव हो गया। रंजिश की वजह से एक पक्ष ने टकराव के दौरान फायरिंग कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला की है।
बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े करीब दस चक्र गोलियां चलाई गई जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद अजीम राइन के परिवार का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। दो वर्ष पहले भी इसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी जिसके बाद मुकदमा भी की गई थी। बताया जा रहा है कि हत्या का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था और इसी वजह से कहासुनी हुई और एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि फायरिंग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- WJAI प्रदेश कमिटी की बैठक, लिए गए कई अहम निर्णय
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Firing Firing
Firing