Gumla : परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर गुमला जिले में विभिन्न श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में आयोजित हुआ, जहां उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान अपर समाहर्ता गुमला, प्रखंड विकास पदाधिकारी गुमला, अंचल अधिकारी गुमला, जिला नजारत उप समाहर्ता, एसडीपीओ, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने बारी-बारी से प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Gumla : लांस नायक अलबर्ट एक्का का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है-उपायुक्त
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस अवसर पर कहा कि, “लांस नायक अलबर्ट एक्का का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी जयंती पर हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और यह भी सुनिश्चित करते हैं कि जिले में उनकी जयंती के दिन जनहित के कार्यों में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी हो।”
उपायुक्त ने आगे कहा कि जिले के जारी प्रखंडों में जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक नागरिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
गुमला चैनपुर से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट—