Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Police की नोटिस के बाद पीछे हटे गुरु रहमान, थाना से निकलने के बाद बोले…

पटना: पटना पुलिस की नोटिस पर गुरु रहमान गर्दनीबाग थाना में पूछताछ के लिए पहुंचे थे। पुलिस पूछताछ के बाद थाना से बाहर निकले और कहा कि हमारे ऊपर अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोप लगाया गया था। पुलिस पूछताछ में हमने साफ कर दिया कि हमारी मांग पेपर लीक को लेकर नहीं है, हम सिर्फ नॉर्मलाईजेशन की बात कर रहे हैं और इस बात को लेकर ही हम धरनास्थल पर पहुंचे थे।

पुलिस अधिकारियों ने हमारे साथ बहुत अच्छे तरह से कोआपरेट किया और हमें अगले तीन जनवरी तक धरनास्थल पर नहीं जाने का निर्देश दिया है। तो हम अब किसी तरह के धरना में तीन जनवरी तक शामिल नहीं होंगे। हमने थाना में पुलिसकर्मियो के समक्ष भी अपनी बात रखी है है। गुरु रहमान ने साफ शब्दों में तीन जनवरी तक किसी भी धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की बात कही है।

इस दौरान न्यूज़ 22स्कोप से बात करते हुए गुरु रहमान ने कहा कि पुलिस पूछताछ में हमने अपनी सारी बातें रखी है। हमने अगले तीन जनवरी को पुनः थाना में आने के लिए नोटिस दिया गया है मैं तीन जनवरी को दुबारा आऊंगा। इसके साथ ही हमें तीन जनवरी तक धरना प्रदर्शन में शामिल होने से मना किया गया है तो हम धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे लेकिन जहां कहीं भी रहेंगे छात्रों के लिए आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग नॉर्मलाईजेशन का विरोध है और यह हम लेकर रहेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    BPSC Exam: किसी भी सूरत में नहीं होगी परीक्षा रद्द, BPSC ने की बड़ी घोषणा

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Police Police Police
Police
138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe