Birthday मना रहे युवकों की पुलिस से हुई झड़प, गोली लगने से एक युवक….

रोहतास: सासाराम में बीती रात पुलिस और कुछ युवकों में झड़प हो गई जिसके बाद गोलीबारी भी हुई। गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि झड़प में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घटना नगर थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस और युवकों के बीच झड़प हुई। मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी के रहने वाले अशोक कुमार सिंह के पुत्र के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि जीटी रोड के समीप कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे और इसी दौरान यातायात डीएसपी आदिल बेलाल अपनी टीम के साथ कहीं जा रहे थे तभी उनकी युवकों के साथ झड़प हुई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि डीएसपी के अंगरक्षकों ने गोली चलाई थी जिसके बाद युवक की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए जिसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि सासाराम मुख्यालय के बीच स्थित नगर निगम तालाब के पास स्थित एक परिसर में कुछ लोग जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे इसी दौरान डीएसपी कहीं से लौट रहे थे और उनकी युवकों के साथ झड़प हो गई जिसके बाद डीएसपी के अंगरक्षकों ने गोली चला दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मामले में एसपी ने बताया कि झड़प में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। फ़िलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Governor ने बाढ़ राहत सामग्री वाहन को किया रवाना

रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Birthday Birthday Birthday

Birthday

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img