रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए सोमवार तक करीब सात लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से चार लाख मैट्रिक और तीन लाख इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं। अब आवेदन भरने के लिए मंगलवार, 31 दिसंबर की अंतिम तारीख बची है। इसके अलावा आठवीं, नौवीं और 11वीं परीक्षा के लिए भी आवेदन का समय समाप्त होने वाला है।
जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि 11 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक-इंटर बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है, जो तीन मार्च तक चलेगी। इस बार बोर्ड परीक्षा का पैटर्न पुराने तरीके पर ही रखा गया है, जिसमें 50 अंक की सब्जेक्टिव परीक्षा, 30 अंक की आब्जेक्टिव परीक्षा और 20 अंक का इंटरनल एसेसमेंट या प्रैक्टिकल होगा। पिछले साल भी इसी पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
इस वर्ष 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence) के रूप में चुना गया है, और अगले दो वर्षों में इनकी संख्या 160 तक पहुंचाई जाएगी।
मूल परीक्षा के लिए पूरे राज्य में लगभग 1800 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिनकी तैयारी जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। पिछले साल 1978 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए हर परीक्षा के दिन 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा, ताकि परीक्षार्थी प्रश्न पत्र का मुआयना कर सकें और प्रश्नों को समझ सकें।
मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से होगी। परीक्षा का पहला दिन वोकेशनल विषयों के लिए होगा। दसवीं की परीक्षा का अंतिम दिन गणित विषय के लिए निर्धारित किया गया है, जबकि इंटरमीडिएट में मनोविज्ञान की परीक्षा होगी।