पटना : BPSC Bihar Bandh – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। वहीं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर उनके समर्थक ट्रेनों का चक्का कर रहे हैं। सांसद पप्पू के बिहार बंद के आह्वान पर उनके समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पर पैंसेजर ट्रेन को रोका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पप्पू यादव सचिवालय हाल्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च करने जा रहे हैं।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव के समर्थन रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच जाकर बैठ गए, जिन्हें पुलिस ने जबरदस्ती ट्रैक से हटाया। हालांकि पप्पू यहां नहीं पहुंचे हैं। पप्पू की तरफ से बिहार बंद के दौरान प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई थी। पूर्णिया सांसद ने कहा था कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम रहेगा। उनका उद्देश्य शांतिपूर्वक तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है।
यह भी देखें :
BPSC Bihar Bandh :
वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठंबधन के छात्र संगठन भी आज बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सीएम हाउस का घेराव करने वाले हैं। 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के आंदोलन का आज 17वां दिन है। उनके आंदोलन को लेकर प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं। प्रशांत किशोर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है। पटना जिला प्रशासन ने गुरुवार रात प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया था, जिसमें गांधी मैदान खाली करने की बात कही गई थी।
यह भी पढ़े : BPSC री-एक्जाम को लेकर पप्पू के समर्थन में उतरे अलग-अलग जिले के लोग
विवेक रंजन और महीप राज की रिपोर्ट