Patna Junction पर संदिग्ध बैग बरामद, एक दिन पहले भी….

पटना: राजधानी पटना में स्थित पटना जंक्शन पर शुक्रवार को एक बार फिर संदिग्ध वस्तु बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। संदिग्ध बैग पटना जंक्शन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक पर स्थित प्रतीक्षालय में बरामद हुआ है। गुरुवार की शाम पटना जंक्शन पर एक ट्रेन के आगे रेलवे पटरी पर संदिग्ध स्थिति में सुतली से लपेटा एक गेंद बरामद हुआ था। गेंद मिलने के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई थी।

इसी के मद्देनजर शुक्रवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर दल बल के साथ पटना जंक्शन पर जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों के सामान की जांच की जा रही थी तभी प्रतीक्षालय से एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ। मामले में रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ने बताया कि बैग जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।

मामले में जीआरपी ने छानबीन शुरू कर दी है। रेल एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हम लोग लगातार सतर्क हैं और पटना जंक्शन समेत सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की कि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल रेल पुलिस को दें।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    तीन घंटे में पहुंच जायेंगे Patna, विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य में बिछाया जा रहा सड़कों का जाल

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Junction Patna Junction Patna Junction

Patna Junction

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img