रांची: पंडरा स्थित आईटीआई के पास रहने वाली बुजुर्ग महिला अंजलि सत्पती के घर में चार अपराधियों ने घुसकर उन्हें बंधक बनाया और बेरहमी से पीटा। अपराधी महिला के लॉकर में रखे 5 लाख रुपये के जेवर और 2 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना की प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गई।
पीड़िता ने बताया कि घटना तब हुई जब दो युवक किराए पर दुकान मांगने के बहाने उनके घर आए। दुकान खाली नहीं होने की बात कहने पर दो अन्य युवक भी उनके पास पहुंचे और धक्का देकर घर के अंदर घुस गए। अपराधियों ने अंजलि को पीटना शुरू कर दिया और पैसा और लॉकर की चाबी मांगने लगे।
महिला के हाथ-पैर बांधकर सोफे पर बिठा दिया गया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि वह शोर न मचा सकें। पीड़िता ने काफी देर तक चाबी देने से इंकार किया, इस उम्मीद में कि कोई परिचित आकर उन्हें बचा लेगा। हालांकि, किसी के न आने पर अपराधियों ने आलमारी से जेवर और नकदी लूट ली और फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।