रांची में एकलव्य विद्यालय निर्माण को लेकर प्रशासन और ग्रामीणों में झड़प

रांची: चान्हो थाना के सिलगाई में एकलव्य विद्यालय के निर्माण पर बवाल जारी है. जिला प्रशासन की तरफ से मंगलवार को सिलगाई में ग्रामसभा का आयोजन किया गया था. इसमें पुलिस ग्रामीणों से वहां स्कूल का निर्माण कराने और नहीं कराने को लेकर मंतव्य लेने वाली थी, लेकिन ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसमें दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायल होने वालों में 5 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. फिलहाल स्थिति तनावपू्र्ण बनी हुई है. एहतियातन प्रशासन की तरफ से वहां 10 थानों की लगभग 100 से ज्यादा जिला बल पुलिस की तैनाती की गयी है.

ग्रामसभा के आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय के अनुमंडल दण्डाधिकारी स्वयं मोर्चा संभाल रहे हैं. वे खुद घटना स्थल पर मौजूद हैं और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन फिलहाल पूरे मामले पर कुछ भी बयान देने से बच रही है.

प्रशासन ने ग्रामसभा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था. गांव के सभी एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई थी. प्रशासन की कोशिश थी कि गांव से बाहर के किसी विरोधी को इस सभा में शामिल नहीं होने दिया जाए. लेकिन विरोधी गुट के लोग नहीं मानें और सभा में शामिल होने के लिए पहुंच गए. इसके बाद विवाद बढ़ गया. ग्रामीण पुलिस बल के रोकने के बावजूद बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगे. जिसके कारण प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जिसके बाद दोनों ओर तनाव बढ़ गया. ग्रामीणों के पथराव के कारण जहां एक ओर प्रशासनिक वाहन छतिग्रस्त हुआ, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.

बताते चलें कि यह मामला एकलव्य विद्यालय निर्माण से जुड़ा है. जो कि आदिवासी विद्यार्थियों के लिए निर्मित किया जाना है. लेकिन स्थानीय ग्रामीण विद्यालय निर्माण का विरोध कर रहे हैं. जिस जगह पर विद्यालय निर्माण कार्य किया जाना है, आदिवासी संगठन के लोग उस स्थान को अमर शहीद वीर बुधु भगत का स्मारक स्थल बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस स्थान से शहीद वीर बुधु भगत की आस्था जुड़ी है. हम यहां विद्यालय निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. सरकार चाहे तो दूसरे जगह विद्यालय निर्माण कार्य करा सकती है.

पंद्रह दिन पूर्व विरोधियों ने अर्धनिर्मित विद्यालय के बाउंड्री को धराशायी कर दिया था. साथ ही कार्यस्थल पर मौजूद मिक्सचर मशीन को आग के हवाले कर दिया था. उन्होंने निर्माण कार्य में लगे पानी टैंकर को भी उलट दिया था. जिसके कारण विद्यालय भवन निर्माण कार्य बंद है.

विद्यालय के निर्माण के विरोध में दो महीने पहले विभिन्न आदिवासी संगठनों ने चक्का जाम किया था. ये NH-75 रांची-डालटनगंज मार्ग पर दिन के करीब 12 बजे से रात के 12 बजे तक धरने पर बैठ गए थे. प्रशासन के आग्रह और आश्वासन के बाद उन्होंने हाई-वे को खाली किया था.

रिपोर्ट- अलताफ अहमद

चेकिंग अभियान : प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img