‘BPSC खुद फैसला लेने के लिए स्वतंत्र, बिहार में जल्द पूरी होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया’

'BPSC खुद फैसला लेने के लिए स्वतंत्र, बिहार में जल्द पूरी होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया'

पटना : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी खुद फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। मंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। चयनित शिक्षकों को जल्द नियुक्ति पत्र मिलेगा। उम्र सीमा और ग्रेस नंबर देने पर विचार जारी है।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा पर जो भी रिजल्ट आता है, एग्जामिनेशन होता है वह सब शेड्यूल के अनुसार होता है। बीच-बीच में कुछ लोगों ने गड़बड़ी की थी उस पर बीपीएससी ने संज्ञान लिया था। हमें उम्मीद है कि शीघ्र है कि जो शिक्षा विभाग से संबंधित परीक्षा है जल्द से जल्द उसे लिया जाए। शिक्षक नियमावली पर मंत्री ने कहा कि हमने जो भी नियमावली बनाई है उसमें जो भी आवश्यकता पड़ेगी। उसका अध्ययन कर रहे हैं जो भी पिटीशन दायर होते हैं उस पर जरूर गौर किया जाता है। यह भी देखेंगे की विशिष्ट शिक्षक जो दो लाख 50 हजार से ऊपर क्वालीफाई कर चुके हैं। अब बहुत कम रह गए हैं। पुनः उनको मौका मिलेगा। बाकी जो भी पिटीशन दिया है उसको हमलोग निश्चित रूप से गौर कर रहे हैं।

यह भी देखें :

मंत्री ने कहा कि जो नियम संगत होगा वो करेंगे। जीतने चांस देने थे हमलोगों ने दिया। अब हमलोगों ने सुचारू रूप से सभी परीक्षाएं करवा रहे हैं। पिछली बार 1,14,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र हमने दिए। कुछ जिलों में एमएलसी का चुनाव चल रहा था वहां भी दे दिए गए थे जो बाकी है उन्हे भी जल्दी दिया जाएगा। जो प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक हैं, क्वालीफाई कर ली है और काउंसलिंग हो गई है तो उन्हें शीघ्र नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : पूर्णिया में मंत्री नीरज कुमार बबलू का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- पांच-पांच विभाग संभाला किया कुछ नहीं

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: