पटना : जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने नेतृत्व में आज पार्टी ने अन्य नेता बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं के पेपर रद्द करने की मांग को लेकर सभी लोग मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात की। मुख्य सचिव से मिलने के बाद मनोज भारती ने कहा कि हमलोग उनको एक ज्ञापन दे दिया है।
उन्होंने कहा कि बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर प्रशांत किशोर लगातार अनशन दे रहे हैं। उस विषय की जानकारी दी गई है। डॉक्टरों की सलाह की जानकारी दी गई। प्रशांत किशोर आगे अनशन करते हैं तो उनकी हालत खराब हो जाएगी। सरकार अगर प्रशांत किशोर की बात छात्रों के हित में मान लेती है तो अनशन वापस ले लेंगे। जदयू का आरोप है कि प्रशांत किशोर नौटंकी कर रहे हैं। इस पर मनोज भारती ने कहा कि जदयू अगर छात्रों की मांग पर अनशन करती है तो हम वापस हो जाएंगे। प्रशांत किशोर पर एफआईआर होने पर कहा कि पुलिस ने जो किया है वह सही नहीं है।
यह भी पढ़े : BPSC Controversy Political Hijack : BPSC मुद्दे को लेकर पप्पू ने फिर किया बंद का ऐलान
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट