Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Dhanbad Jharia Violence: जेएलकेएम नेता बनाम हाइवा मालिक, आत्मदाह का प्रयास और पुलिस लाठीचार्ज

धनबाद के झरिया में JLKM नेता और हाइवा मालिक के बीच झड़प, आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और सड़क जाम हुआ।Dhanbad Jharia Violence : भौंरा ओपी क्षेत्र के परसियाबाद मोड़ पर गुरुवार रात हाइवा मालिक और पूर्व वार्ड पार्षद शिव कुमार यादव और JLKM झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। झड़प के बाद इलाके में करीब तीन घंटे तक सड़क जाम और हंगामा देखने को मिला। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के दौरान एक JLKM समर्थक डिस्को महतो ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश...

AAP के प्रत्याशी बोले- 35 सालों में गयाजी की हालत बद से बदतर

गयाजी : गयाजी शहर विधानसभा सीट के आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अनिल कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 35 सालों में शहर की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जिस गयाजी को विकास का मॉडल बनना था, वह आज जाम, गंदगी और अव्यवस्था का प्रतीक बन गया है। शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, अस्पतालों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलतीं। आम आदमी का हक मारा जा रहा है। वह लाइन में धक्के खा रहा है फिर भी उसका काम नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार चरम है।जनता ने लंबे...

Ambulance में शराब सप्लाई! Delhi Police ने पकड़ा बड़ा Liquor Smuggling Network from Gurgaon to Delhi

दिल्ली पुलिस ने एम्बुलेंस के रूप में तैयार मारुति ईको कार से शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा। गुरुग्राम से दिल्ली तक चलता था यह अवैध नेटवर्क।Ambulance में शराब सप्लाई : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो एम्बुलेंस का रूप देकर शराब की सप्लाई करता था। आरोपी की पहचान रितिक के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम से दिल्ली में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मारुति ईको कार को एम्बुलेंस की तरह तैयार कर उसमें भारी मात्रा में शराब लादता था। ताकि किसी को शक...

काशी में मिले महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगा सेंटर फॉर सनातन रिसर्च

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : काशी में मिले महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगा सेंटर फॉर सनातन रिसर्च। काशी यानी वाराणसी में के मिले नए महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं वहां पूजन आदि शुरू कराने के लिए सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट ने पहल की है।

पिछले दिनों वाराणसी के मदनपुरा इलाके के गोल चबूतरा क्षेत्र में वर्षों से बन्द पड़े पौराणिक सिद्धिश्वर महादेव के मन्दिर की जानकारी सामने आई थी। उसके बाद से इस पर विमर्श का क्रम चल पड़ा लेकिन अब खलुकर इसके सेवा के लिए सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट आगे आया है।

काशी में मिले पौराणिक सिद्धिश्वर महादेव मंदिर की कथा जानिए…

काशी के मदनपुरा में मिले पौराणिक सिद्धिश्वर महादेव मंदिर की पौराणेतिहासिक कथा को सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट ने साझा भी किया है।

ट्रस्ट के मुताबिक, – ‘प्राचीनकाल में काशी के हरिकेश वन में विद्यमान देवी-देवताओं के रक्षार्थ राजा मदनपाल जी ने काशी के प्रथम मुहल्ला को विकसित किया था। उसे ही आज मदनपुरा के नाम से जाना जाता है। उक्त गोलचबूतरा, मदनपुरा स्थान में अवस्थित देवलिंग और देवतीर्थ के वर्णन में काशीखण्ड ४ अध्याय 97 में कहा गया है कि-

तदग्निदिशि देवर्षिगणलिङ्गान्यनेकशः।
पुष्पदन्ताद्दक्षिणतः सिद्धीशः परसिद्धिदः॥ २४७
पञ्चोपचारपूजातः स्वप्ने सिद्धिं परां दिशेत् । २४८
पुष्पदन्तेश्वर से अग्निकोण पर देवता और ऋषिगण के स्थापित बहुतेरे लिंग विराजमान हैं। उक्त पुष्पदन्तेश्वर से दक्षिण परमसिद्धिप्रद सिद्धीश्वर हैं। यदि कोई उनकी पंचोपचार से पूजा करे, तो उसे वे स्वप्न में परमसिद्धि को बता देते हैं। वही समीप में सिद्धतीर्थ कूप भी विद्यमान है, जिसे लोग गोल चबूतरा बोलते हैं, वह सिद्धकूप / सिद्धतीर्थ है’।

काशी की फाइल फोटो
काशी की फाइल फोटो

अभिलेखों में इस मंदिर के सार्वजनिक हिंदू संपत्ति होने का मिला ब्योरा…

बताया जा रहा है कि जिस दिन इस मंदिर की जानकारी सनातनधर्मियों को हुई तो वे वहां जुट गए और शंखध्वनि करते हुए मंदिर का ताला खोलने की मांग करने लगे। तब प्रशासन ने कागजातों का अध्ययन करने के लिए हिंदू समाज से वक्त मांगा था। बाद में अभिलेखों के जांच उपरांत यह पाया गया कि यह मंदिर हम हिंदुओं की सार्वजनिक संपत्ति है।

सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट का कहना है कि इसी तथ्य के बारे में सरकारी अभिलेखों और समाचार पत्रों के माध्यम से भी स्पष्ट हुआ है।

काशी के सेंटर फॉर सनातन रिसर्च की बैठक में शामिल पदाधिकारी।
काशी के सेंटर फॉर सनातन रिसर्च की बैठक में शामिल पदाधिकारी।

सेंटर फॉर सनातन की मंदिर का ताला खोलने और पूजन की अनुमति देने की प्रशासन से मांग

अब इसी क्रम में वाराणसी के ही मालवीय बाग, सिद्धगिरी बाग स्थित कार्यालय में सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट मदनपुरा में मिले पौराणिक सिद्धिश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार और पूजा पाठ कराएगा।

काशी विश्वनाथ कॉरी़डोर स्थित विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस अहम बैठक में कुछ बिंदुओं पर कार्यनीति तय हुई।

विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी ने बतया कि – ‘…बैठक में सेंटर और ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने समवेत स्वर में तय किया है कि इस संबंध में सेंटर और ट्रस्ट जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर जीर्णोद्धार और पूजन पाठ शुरू कराने की वैधानिक अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया जाए।

…ऐसा इसलिए क्योंकि सेंटर और ट्रस्ट का मानना है कि जब वहां यह स्पष्ट हो गया है कि वह मंदिर किसी वर्ग विशेष के स्वामित्व में नहीं है तो प्रशासन उसका ताला खोलने और पूजन पाठ की अनुमति दे’।

इस बैठक में सेंटर के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी गणेश, सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा, सेंटर के प्रबंधक रामकृष्ण पांडेय, केशव प्रसाद सेठ, शंकर बोस, रवि प्रकाश राय, अवनीश दूबे, मुकुंद लाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

Related Posts

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, कोई...

Desk: कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार तड़के एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel