कटिहार : कटिहार में आंगनबाड़ी सेविका,जीविका दीदी और आशा दीदी भी अपने इलाके में शराब मुक्ति को लेकर घोषणा पत्र दे रही है. इसके अलावा कटिहार में मद्य निषेध विभाग द्वारा कटिहार में अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में कटिहार प्रखंड कार्यालय में विशेष बैठक कर आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी और आशा दीदियों को टोल फ्री नंबर 15545 और 18003456268 उपलब्ध करवा दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि सुदूर इलाके तक शराबबंदी प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए यह बेहद कारगर होगा. इन टोल फ्री नंबरों के माध्यम से यह ग्रामीण अपने इलाकों में शराब से जुड़ी कोई भी जानकारी दे सकते हैं. जिस पर विभाग संज्ञान लेते हुए जरूरी कार्रवाई करेंगे.
रिपोर्ट : श्याम
मानदेय वृद्धि को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का आक्रोश मार्च