Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Ranchi : प्रेमिका के साथ होटल में था युवक, सुबह मृत अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस…

Ranchi : राजधानी रांची में स्टेशन रोड स्थित एक होटल कमरे से युवक का शव बरामद किया गया है। होटल से युवक का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई है। घटना की मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। मामला चुटिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र का है मामला
Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र का है मामला

ये भी पढ़ें- Baghmara Breaking : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बाघमारा, दो गुटों में खूनी संघर्ष… 

मृत युवक की पहचान दानिश इस्लाम के रूप में हुई है जोकि सिमडेगा जिले के बानो का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक मृतक रांची के एक जीन्स फैक्ट्री में काम किया करता था। होटल से एक युवती भी थी जो युवक की प्रेमिका बताई जा रही है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया गया है। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Ranchi : पिता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

युवक का शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद मृतक के पिता ने चुटिया थाने में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में पिता ने आवेदन देकर हत्या का आशंका जतायी है। उनके बेटे को आत्महत्या करने के लिए युवती, होटल मालिक व कर्मियों ने उकसाया है। पिता ने कहा कि जल्द उनके बेटे के आत्महत्या की गुत्थी सुलझे।

ये भी पढ़ें- Gumla के युवक की बेगूसराय में गोली मारकर हत्या, मजदूरी के लिए…* 

वहीं होटल में मिली युवती ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त घटना घटी उस वक्त वह बाथरुम में थी। जब वह बाथरुम से बाहर निकली तो देखा कि दानिश ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद वह शोर मचाने लगी। शोर सुनकर होटल के कर्मी सहित कई लोग कमरे में घुसे पर तबतक दानिश की मौत हो चुकी थी। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह हत्या है या आत्महत्या जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe