जिसके कंधे पर शराबबंदी का जिम्मा, वहीं छलका रहे हैं जाम, Video Viral

जिसके कंधे पर शराबबंदी का जिम्मा, वहीं छलका रहे हैं जाम, Video Viral

जहानाबाद : जहानाबाद में उत्पाद विभाग एवं पुलिस पदाधिकारी शराबबंदी को लेकर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर बड़े आराम से थाने के बैरक में बैठकर शराब पी रहा है। यह वीडियो विशुनगज थाना का बताया जा रहा है जहां कुछ दिन पूर्व सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद पदस्थापित थे। वहीं यह पुलिस बैरक में बैठकर टेबल पर गिलास में शराब रखकर आराम से पी रहे हैं और किसी व्यक्ति से बात भी कर रहे हैं। धीरे-धीरे शराब की चुस्की के साथ फल फूल भी खा रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वर्तमान में यह सब इंस्पेक्टर सिकरिया थाना में पदस्थापित है।

वहीं मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे प्राप्त हुआ है इसकी जांच कराई जा रही है। इस वीडियो में जो व्यक्ति शराब पी रहा है वह फकीरा प्रसाद सब इंस्पेक्टर हैं जो अभी वर्तमान में सिकरिया थाने में पदस्थापित है। इस मामले को लेकर सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगा किया जाएगा। जिस तरह से पुलिस पदाधिकारी शराब बंदी के धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि पुलिस पदाधिकारी एवं उत्पाद विभाग लगातार शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ छापामारी करती है और कई लोगों को गिरफ्तार करता है और शराबबंदी का पालन करने का निर्देश आम लोगों को देती है।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी एवं शराब माफिया का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें शराब कारोबारी एवं शराब माफिया की मिलीभगत से जिले में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है और दूसरी घटना सामने आ गई। एक पुलिसकर्मी का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसे प्रतीत हो रहा है कि पुलिस पदाधिकारी के मिलीभगत से जिले में शराब का कारोबार चल रहा है। औरों की बात तो छोड़िए खुद पुलिस पदाधिकारी भी खुलेआम शराब पी रहे हैं। अब देखना है की जांच के बाद क्या कार्रवाई होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

यह भी पढ़े : मछली से भरे तालाब में असामाजिक तत्वों ने डाला जहर, लाखों का नुकसान

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: