दिल्ली कैंट में होगा बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
नई दिल्ली : तमिलनाडु के कन्नूर में बुधवार को हुए MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी डॉक्टर मधुलिका रावत सहित 11 अन्य रक्षा से जुड़े अधिकारियों की मौत हो गई. वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में कुन्नूर वायुसेना हेलिकॉप्टर हादसे पर बयान देंगे. इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि उनका असामयिक निधन सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
आज बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार कल यानी शुक्रवार को जनरल रावत के अंतिम दर्शन के लिए उनका शव उनके आवास पर रखा जाएगा. लोग सुबह 11 से 2 बजे तक रावत को अंतिम सलामी दे पाएंगे.
कल दो बजे के बाद रावत के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. उनके आखिरी सफर को कामराज मार्ग से शुरू कर दिल्ली कैनटोनमेंट के ब्रार स्क्वायर श्मशान घाट तक ले जाया जाएगा. वहीं मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.
उत्तराखंड में राजकीय शोक की घोषणा
बिपिन रावत के निधन के कारण उनके गृह राज्य उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने भी जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन पर शोक जताया है.
सीडीएस, जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों के साथ नीलगिरि हिल्स के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई.
हेलिकॉप्टर में ये लोग थे सवार
हादसे के वक्त वायुसेना के एमआई-17 वी-5 हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, एनके जितेंद्र कुमार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, जेडब्ल्यूओ दास, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह और हवलदार सतपाल शामिल थे. हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जीवित बचे हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.
सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ टैंकर तो लोटा लेकर क्यों पहुंचे लोग ?
CDS Bipin Rawat Death : 21 बाल ब्राह्मणों ने बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, चित्र पर अर्पित किए पुष्प