खगड़िया में बनेगा ‘Medical College and Hospital’, सीएम ने कई पुल निर्माण की भी की घोषणा

Medical College and Hospital

खगड़िया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत गुरुवार को खगड़िया पहुंचे। खगड़िया में सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की। स्थानीय लोगों से बातचीत और समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने खगड़िया में कई घोषणाएं भी की। सीएम ने खगड़िया के अलौली प्रखंड में गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल निर्माण की घोषणा की।

साथ ही खगड़िया के नगर सुरक्षा बांध पर सड़क एवं एंटी फ्लड स्लूइस गेट के निर्माण की घोषणा की। बांध पर सड़क निर्माण से एक तरफ जहां लोगों को आवागमन में सुविधा होगी तो दूसरी स्लूइस गेट बन जाने से बाढ़ के समय शहर का बचाव होगा। खगड़िया में एनएच 31 से खगड़िया बायपास तक बूढी गंडक नदी पर पुल और पहंच पथ की भी सीएम ने घोषणा की और कहा कि इससे यातायात परिचालन में सुविधा होगी।

महेशखूंट-गोगरी-परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल, गोगरी जमालपुर से जीएन बांध होते हुए फतेहपुर तक बायपास का निर्माण किया जायेगा। बेलदौर प्रखंड के इंग्लिश गांधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम निर्माण की सीएम ने घोषणा की। इससे आसपास के क्षेत्र के बच्चों को खेलने में सुविधा मिलेगी। सीएम ने इसके साथ ही खगड़िया के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड के निकट रेलवे क्रासिंग तक पथ निर्माण की भी घोषणा की।

सीएम ने खगड़िया में खगड़िया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल निर्माण की घोषणा की ताकि यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। सीएम ने कहा कि खगड़िया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण के लिए स्थल चिह्नित करने के लिए कल ही एक टीम भी पहुंचेगी ताकि कॉलेज की स्थापना शीघ्रातिशीघ्र हो सके। सीएम ने कहा कि इन कामों के अलावा अगर और भी कुछ जरूरत होगी तो उसे भी हम करवाएंगे और सभी कामों को प्राथमिकता के स्तर पर करवाया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    NCP (पवार) गुट का कार्यालय जबरन कराया गया खाली, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘मुस्लिम हूं इसलिए…’

Medical College and Hospital Medical College and Hospital Medical College and Hospital Medical College and Hospital

Medical College and Hospital

Share with family and friends: