Jamtara Crime : तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, सिम और बाइक सहित कई सामान जब्त…

Jamtara Crime : तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान जब्त...

Jamtara Crime : जामताड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साईबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपियो में साईबर अपराध कर्मी दीपक दास, सोमनाथ दास, सचिन दास और बिपन दास शामिल है। इस दौरान अपराधियों के पास से सिम कार्ड और बाइक सहित कई सामान बरामद किया है।

Jamtara Crime : जानकारी देती पुलिस
Jamtara Crime : जानकारी देती पुलिस

ये भी पढ़ें-Hazaribagh : अबुआ आवास के नाम पर घूस लेते पंचायत सचिव को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा… 

Jamtara Crime : मोबाईल, सिम कार्ड सहित कई सामान जब्त किया है

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक चंद्र शेखर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम मिन्हाज आलम पु0अ0नि0 बिनोद सिंह पु0अ0नि0 हीरालाल महतो एंव अन्य पुलिस कर्मी को शामिल किया गया। जिसके बाद टीम ने जामताड़ा थानान्तर्गत पवेत बिहार पाके के पीछे झाड़ी के पास साईबर आपराधियो के विरुद्ध छापेमारी करते हुए तीन साइबर अपराध करते हुए गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें-  Ranchi : तिरु फॉल में डूबने से तीन युवकों मौत, पिकनिक मनाने आए थे… 

तीनो गांव पाण्डेडीह गांव के बताए जा रहे हैं। तीनों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, मोटरसाइकिल के साथ कई सामान भी जब्त किया गया है। इस संबंध में इनके विरूद्ध कांड संख्या 05/25 दिनांक 16/01/2025 धारा 111/317/318/319/336/338/340/B.N.S 2023 66(B) (D)IT ACT के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

निमाई मंडल की रिपोर्ट—

Share with family and friends: