Sunday, August 3, 2025

Related Posts

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामला: एसआईटी को मिले अहम साक्ष्य, हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर लगाई रोक

रांची: जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले में जांच कर रही सीआईडी की एसआईटी को कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। अभ्यर्थियों ने 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा के सामान्य ज्ञान पेपर-3 से संबंधित सवालों और उनके जवाबों के फोटो और वीडियो एसआईटी को सौंपे हैं।

पेपर लीक का दावा: मोबाइल पर पहले ही मिले थे उत्तर
अभ्यर्थियों का दावा है कि उन्हें 21 सितंबर की रात 10:57 बजे मोबाइल पर परीक्षा के सवालों के जवाब प्राप्त हो गए थे। अगले दिन परीक्षा के बाद जब प्रश्न पत्र से मिलान किया गया, तो अधिकांश उत्तर वही थे। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने पांच मोबाइल फोन भी साक्ष्य के रूप में एसआईटी को दिए हैं।

फॉरेंसिक जांच और पूछताछ जारी
एसआईटी ने इन साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है और अभ्यर्थियों से पूछताछ भी की है। फॉरेंसिक जांच के जरिए यह सत्यापित किया जा रहा है कि दावे कितने सही हैं।

हाईकोर्ट का हस्तक्षेप: रिजल्ट पर रोक
पेपर लीक विवाद के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। हालांकि, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी। मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।

तीन परीक्षा केंद्रों से मिले साक्ष्य

  1. बलियापुर केंद्र (गिरिडीह): रामचंद्र मंडल ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर एक व्यक्ति कागज पर कुछ लिख रहा था। बाद में पता चला कि उसमें परीक्षा के सवालों के उत्तर थे।
  2. कुमार बीएड कॉलेज (धनबाद): प्रेमलाल ठाकुर ने जानकारी दी कि एक परीक्षार्थी मोबाइल पर बात करते हुए उत्तर लिख रहा था। पूछने पर उसने कागज फाड़ दिया।
  3. मखमंदरों केंद्र (रातू): यहां परीक्षा से पहले एक अभ्यर्थी को कागज पर उत्तर लिखते हुए देखा गया।

जेएसएससी का इनकार, विवाद बरकरार
जेएसएससी ने पेपर लीक के सभी आरोपों से इनकार किया है। वहीं, हाईकोर्ट के निर्देश और एसआईटी की जांच के बीच परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।

इस विवाद के बाद सीआईडी ने विज्ञापन जारी कर लोगों से पेपर लीक से संबंधित साक्ष्य साझा करने की अपील की है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe