कल से शुरू होगा AIPOC, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन, सभी राज्य के…

लोक सभा अध्यक्ष पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) का उद्घाटन करेंगे। भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारी इस सम्मेलन में ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधायी निकायों का योगदान’ विषय पर चर्चा-संवाद करेंगे। बिहार के राज्यपाल और लोक सभा अध्यक्ष 21 जनवरी 2025 को समापन सत्र को संबोधित करेंगे। सम्मेलन के दौरान लोक सभा अध्यक्ष ‘संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया’ पुस्तक के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे। 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन से पहले 19 जनवरी 2025 को भारत के विधायी निकायों के सचिवों का 61वां सम्मेलन होगा

पटना: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार के उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, बिहार सरकार के मंत्री, बिहार विधानमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान गणमान्य व्यक्ति ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधान निकायों का योगदान’ विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। मंगलवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधान परिषद के उपसभापति प्रो (डॉ) रामवचन राय, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, बिहार सरकार के मंत्री बिहार विधानमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति समापन सत्र की शोभा बढ़ाएंगे। सम्मेलन के दौरान बिरला ‘संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया’ के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे। ओम बिरला 21 जनवरी 2025 को बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा सेवा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।

85 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन से पहले 19 जनवरी 2025 को पटना, बिहार में भारत के विधायी निकायों के सचिवों का 61वां सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन के दौरान, प्रतिनिधि “ हमारे विधायी निकायों में अधिक दक्षता, कार्यकुशलता और कार्योत्पादकता के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाया जाना “ विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और उसे संबोधित करेंगे।

बता दें कि पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन देश में हर वर्ष आयोजित किया जाता है। पिछले वर्ष यह आयोजन मुंबई में आयोजित किया गया था। पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन देश में सबसे पहले 1921 में शिमला में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, विधान मंडल के सभापति और उपसभापति अपने राज्यों के सचिवों के साथ शामिल होते हैं। यह आयोजन बिहार में 43 वर्षों के बाद होने जा रहा है। बिहार में इस कार्यक्रम का आयोजन सबसे पहले 6 एवं 7 जनवरी 1964 को हुआ था जबकि दूसरी बार 1982 में हुआ था। अब तीसरी बार इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार में हो रहा है।

बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने शनिवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की और अधिकारियों को पूरी तैयारी ससमय करने का निर्देश दिया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    अभिनेता सैफ अली खान के हमलावर का मिला बांग्लादेशी कनेक्शन, मुंबई पुलिस का खुलासा

AIPOC AIPOC AIPOC AIPOC AIPOC AIPOC AIPOC AIPOC

AIPOC

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img