Dhanbad : किसकी लापरवाही, श्रम विभाग के कर्मी जर्जर आवास में रहने को मजबूर, 1.5 करोड़ राशि से होना है जीर्णोद्धार

Dhanbad : किसकी लापरवाही, श्रम विभाग के कर्मी जर्जर आवास में रहने को मजबूर, 1.5 करोड़ राशि से होना है जीर्णोद्धार

Dhanbad : धनबाद में श्रम विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का बहुमंजिला क्वार्टर जर्जर हो चुका है। विभाग का कार्यालय और चाहरदीवारी भी जर्जर अवस्था मे है। यहां कार्यरत कर्मी और पदाधिकारी जीर्णोद्धार नही होने से बेहद परेशान हैं। जीर्णोद्धार के लिए आवंटित 1.5करोड़ की राशि गत वर्ष मार्च से भवन निर्माण विशेष प्रमंडल के खाते में पड़ी है। लेकिन लापरवाही के कारण अब तक इसका टेंडर नही हो पाया है।

क्वार्टर की स्थिती इतनी जर्जर है कि आए दिन घरों के सिलिंग एवं छतों के रेलिंग के बड़े-बड़े टुकड़े टूट-टूट कर गिर रहे हैं और कर्मी और उनके परिजन घायल न हो जाएं इस बात को लेकर डरे सहमे रहते हैं। दूसरी ओर श्रम विभाग का कार्यालय के आसपास दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है।

Dhanbad : जर्जर भवन
Dhanbad : जर्जर भवन

Dhanbad : शराबियों के लिए सेफ जोन बन जाता है आवास

होमगार्ड की तैनाती नहीं होने से बस स्टैंड के यात्रियों के लिए यह कार्यालय लघुशंका गृह परिसर और शाम को शराबियों के लिए सेफ जोन बन जाता है। कर्मियों एवं पदाधिकारी के परिवार की महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है कई दफा वह लोग बदतमीजी से भी बाज नहीं आतें और उन्हें पुलिस बुलाकर सहायता लेनी पड़ती है।

Dhanbad : घटना की जानकारी देते अधिकारी
Dhanbad : घटना की जानकारी देते अधिकारी

पूरे मामले में जब सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जर्जर आवास के वजह से कर्मियों को काफी परेशानी होती है। रिनोवेशन के लिए डेढ़ करोड़ की राशि भवन निर्माण के खाते में पड़ी हुई है जिसका अब तक टेंडर नहीं हो पाया है। अगर समय पर यह कार्य हो जाए तो पेवर ब्लॉक, PCC पथ एवं रंग रोगन आदि कार्य हो चुका होता।

 

बिजली के खंभे और स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हुए हैं उसे दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारीयोन से बात की गई है एवं भवन निर्माण के साथ कई दफा पत्राचार किया लेकिन अब तक नतीजा शून्य है। जबकि भवन निर्माण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि रिनोवेशन का कार्य करने हेतु टेंडर की प्रक्रिया जारी है बहुत जल्द टेंडर संपन्न कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट–

 

Share with family and friends: