Monday, September 29, 2025

Related Posts

बालू के अवैध खेल में सत्ता और विपक्ष शामिल, ब्रांडसन कंपनी में लगा है दोनों का पैसा-पप्पू यादव

Patna– जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने यह कह कर बिहार की राजनीति में सनसनी फैला दी है कि बिहार में बालू का खनन कर रही ब्रांडसन कंपनी में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का ही पैसा लगा है. सत्ता के संरक्षण में ही पूरे बिहार में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है.

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने यह दावा किया है कि राजद के एक बड़े नेता का इस  कंपनी में हिस्सेदारी है. हाईकोर्ट ने ब्रांडसन पर 139 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. जबकि ब्रांडसन कम्पनी के मालिक के जन्म दिन में सत्तापक्ष के अधिकांश मंत्री शामिल हुए.

पप्पू यादव ने ब्रांडसन कंपनी से नजदीकी रखने वाले राजनेताओं की सम्पति की जांच की मांग करते हुए कहा कि बालू के इस अवैध खेल में सत्ता पक्ष और  विपक्ष सभी के राजनेता शामिल है.

पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एमएसपी कानून और विशेष राज्य के दर्जा के की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. 19 दिसम्बर को जाप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और 27 दिसम्बर को विशेष राज्य की मांग को लेकर राज्यव्यापी चक्का जाम किया जाएगा. 16 जनवरी को बापू सभागार में राज्यव्यापी सम्मेलन, 23 मार्च को गांधी मैदान में रैली होगी.

रिपोर्ट : रोबिन

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe