Giridih Murder : डोभा में गड़ा मिला जेएमएम नेता का शव, जांच में जुटी पुलिस…

Giridih Murder : डोभा में गड़ा मिला जेएमएम नेता का शव, जांच में जुटी पुलिस...

Giridih Murder : गिरिडीह में डोभा से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जेएमएम के पूर्व नेता उमेश महतो के रुप में हुई है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले में जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur Murder : कांग्रेसी नेता के भाई को अपराधियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस… 

Giridih Murder : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है मामला
Giridih Murder : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है मामला

Giridih Murder : जेएमएम के प्रखंड रह चुका है मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक उमेश महतो पूर्व सरपंच थे और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष भी रहे हैं। वे झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारी भी रहे हैं। परिजनों का कहना है कि वे कल दोपहर 12 बजे सुल्तानगंज जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जिसके बाद उनका शव डोभा से बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 5 एकड़ में लगे अफीम की खेती नष्ट… 

उनके रिश्तेदार ने उन्हें शव मिलने की जानकारी दी। शव मिलने की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दलबल के साथ धनयडीह गांव पहुंचे और डोभा के अंदर से मृतक के शव को बाहर निकाला। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या कर शव को डोभा में फेंकने की आशंका जताई है। परिजनों को आशंका है कि जमीन विवाद में हत्या की गई है। हालांकि मामले की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

Share with family and friends: