पटना: राजधानी पटना में बीते दिनों राजद विधायक रीतलाल यादव के करीबी दही गोप हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दही गोप हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पटना सिटी एसपी पश्चिमी शरथ आर एस एन बताया कि बीते 21 दिसंबर को राजधानी पटना के दानापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पेटियां बाजार में अपराधियों ने दो व्यक्ति को ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोली मार दी थी।
घटना में एक व्यक्ति गोरख राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि दही गोप की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। पटना सिटी एसपी पश्चिमी शरथ आर एस ने बताया कि पुलिस ने छानबीन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी हत्याकांड में लाइनर की भूमिका में था। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया और बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पिछले एक महीने से लगातार रेकी की जा रही थी।
वर्चस्व और जमीनी विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है साथ ही हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna में करोड़पति चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बना ली है करोड़ों की संपत्ति
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
patna patna patna