जेपीएससी ने 49 अभ्यर्थियों को किया लिस्ट से बाहर, कट ऑफ में बदलाव से इनकार

Ranchi– जेपीएससी अभ्यर्थियों के लम्बे आन्दोलन के बाद आखिकार जेपीएससी ने एक नोटिस जारी कर 49 अभ्यर्थियों को लिस्ट से बाहर कर दिया.  लेकिन, साथ ही कट ऑफ में किसी प्रकार के फेरबदल से किया इनकार कर दिया. जेपीएससी ने सीरियल नंबर से पास होने वाले 57 अभ्यर्थियों को लेकर भी अपना पक्ष रखा. आयोग के मुताबिक 1 नवंबर 2021 तक इन अभ्यर्थियों का ओएमआर शीट नहीं पहुंचा आयोग. इस आधार पर सामान्य कटऑफ मानते हुए 49 को पास किया गया. जबकि अन्य कारणों से 8 को असफल कर दिया गया.

यहां यह बता दें कि सातवीं जेपीएससी का रिजल्ट आते ही अभ्यर्थी आन्दोलनरत है. अभ्यर्थियों की मांग परीक्षा परिणाम को रद्द करने की है. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय का घेराव भी किया था. इसके साथ राज्यपाल से मिल कर न्याय की गुहार लगाई थी. अभ्यर्थियों के अनुसार राज्यपाल ने अभ्यर्थियों को इंसाफ का आश्वासन दिया था.

राज्यपाल से मिलने के बाद अभ्यर्थी काफी खुश नजर आ रहे थें, अभ्यर्थियों का कहना था कि राज्यपाल ने अभ्यर्थियों की समस्यायों को काफी गंभीरता से सुना और इंसाफ का आश्वासन दिया. इधर एक बड़े घटनाक्रम में मुख्यमंत्री आवास के दो सौ मीटर के दायरे में अकस्मात धारा144 लगा दिया गया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि यह सारा कदम अभ्यर्थियों के आन्दोलन को देखते हुए किया जा रहा है.

यहां यह भी ध्यान रहे कि कल ही अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से मिलकर अपनी समस्यायों को रखा था और आज ही मुख्यमंत्री आवास के दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दिया, साथ ही जेपीएससी की ओर से 49 अभ्यर्थियों को लिस्ट से बाहर कर दिया. अब जानकार इन तीनों ही घटनाओं को आपस में जोड़ कर देख रहे हैं. उनका मानना है कि यह सारा कदम अभ्यर्थियों के दबाव का नतीजा है.

इधर अभ्यर्थी आयोग के इस कदम से भी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. अभ्यर्थी अपनी पुरानी मांग पर कायम है और परीक्षा परिणाम को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.

 

 

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img